शिक्षक छात्र का सम्बन्ध
हमारे समाज में शिक्षा ग्रहण करना और शिक्षा प्रदान करना दोनों ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ज्ञान और शिक्षा प्रदान करने के लिए ही शिक्षक और छात्रा का सम्बन्ध बना है। छात्र को न सिर्फ पढ़ने के लिए विघालय भेजा जाता है बल्कि पढाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही होती है। एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं और महत्वपूर्ण गुण शिक्षक और छात्रा के बीच आज्ञाकारी और विश्वास का भी होता है। एक शिक्षक को अपने छात्रों को इस चीज का एहसास दिलाना चाहिए कि उन्हें अपने छात्रों से बहुत सी उम्मीदें हैं ऐसे में छात्रों को प्रेरणा मिलती है और शिक्षक छात्र के बीच रिश्ता गहरा होता है। छात्र के मन मे छिपी डर को दूर करने कि जिम्मेदारी शिक्षक कि भी होती है और एक अच्छा शिक्षक का गुण यह भी है कि वे अपने छात्रों की क्षमताओ को पहचाने। जो मां-बाप अपने बच्चों को नहीं दे सकते उसे देने कि जिम्मेदारी शिक्षक कि होती है। एक शिक्षक ही अपने छात्रों को सही और ग़लत में निर्णय लेने के लिए अच्छी शिक्षा देते है। शिक्षक छात्र को सही दिशा दिखाते है जिससे छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त करे।